गोपालगंज

गोपालगंज: थावे-छपरा रुट पर रेलवे यात्रीयों को हो रही परेशानी

थावे – छपरा रूट पर गाड़ी संख्या 55182 जो थावे से चलकर छपरा कचहरी तक जाती है। इस ट्रेन के पैसेंजर थावे से रतनसराय तक बड़े आराम से सफर करते हैं। लेकिन जैसे ही रतनसराय स्टेशन आता है कि पशुपालकों द्वारा ट्रेन के पिछले चार से पांच डिब्बों में घास व चारा ठूस ठूस के भर दिया जाता है जिससे बाकी और सभी यात्रियों को सफर करने में काफी दिक्कत होती है।

यात्रियों के कपड़े खराब तो हो ही जाते हैं, साथ साथ धूल-कर्न उड़ने से घुटन भी होने लगती है, टॉयलेट जाने में भी दिक्कत होती है। सबसे दिक्कत तो तब होती जब यात्रियों को ट्रेन में चढ़ना या ट्रेन से उतरना होता है। क्यूंकि डिब्बों का दरवाज़ा घास व चारा से जाम रहता है और यह समस्या रतनसराय स्टेशन से सिधवलिया स्टेशन तक रहता है।

अलबत्ता ऐसे लोग बिना टिकट के ही ट्रेन में यात्रा करते हैं। चारा और घास जब पुरा तरह से भर जाता है तो यात्रो को सफल करने मे बहुत ही दीक्कत महशुस होता है और तो और यात्रो को चढने मे बहुत ही मुश्किल हो जाती है। कभी ना कभी कोई व्यक्ति का जान का खतरा हो सकता है। लेकिन ना तो गार्ड देख कर बोलता है ना ही रेल विभाग प्रदाधिकारी। जिससे लोगो को आने जाने मे बहुत ही कठिनाई का समना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!