गोपालगंज एसपी के निर्देश पर दियारा क्षेत्र में छापामारी, सैकड़ो कार्टन शराब नदी से बरामद
गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर भारी मात्रा में जहा विदेशी और देशी शराब बरामद किया. वही इस बरामदगी के बाद बिहार में शराबबंदी के दौरान कैसे शराब की तस्करी की जाती है. इसका भी खुलासा हुआ. दरअसल एसपी की सुचना पर विशम्भरपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के दियारा इलाका में छापामारी का सैकड़ो कार्टन शराब नदी के बीच से बरामद किया है. यहाँ कारवाई बिहार और यूपी की सीमा से सटे भसही गाँव में की गयी.
जानकारी के मुताबिक एसपी राशिद जमा को सुचना मिली थी की नदी के सहारे यूपी से बिहार में शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सुचना के बाद एसपी ने टास्क फ़ोर्स का गठन किया. और कई थाना की पुलिस को जिले कुचायकोट प्रखंड और सदर प्रखंड के दियारा इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया.
इस निर्देश पर भसही गाँव में जब विशम्भरपुर पुलिस नाव से नदी के बीचोबीच पहुची. तो यहाँ बालू और पानी में छुपाकर रखी गयी शराब की बड़ी खेप को देखकर पुलिस के होश उड़ गए. यहाँ बालू में और नदी के बीचोबीच पानी में शराब के सैकड़ो कार्टन छुपाकर रखे गए थे. बरामद किये गए शराब को लाने के लिए पुलिस को घंटो मशक्कत करनी पड़ी. यह शराब करीब 300 कार्टन से ज्यादा है. जिसमे विदेशी और देशी शराब शामिल है. इस शराब को यूपी की सीमा से नदी के सहारे नाव से ही गोपालगंज के इलाके में लाया गया है.