गोपालगंज के हथुआ में घर के बाहर खेल रही 2 वर्षीय मासूम बच्ची को स्कूली वाहन ने कुचला, मौत
गोपालगंज के हथुआ थाना अंतर्गत बरवा गांव में उस वक़्त कोहराम मच गया जब एक स्कूली वाहन ने 2 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया जससे मासूम बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के बरवा गांव के मदन चौधरी की दो वर्षीय पौत्री दरवाजे पर खेल रही थी। वहीं नेहरू चिल्ड्रन एकेडमी की बोलेरो वाहन बच्चों को लेकर काफी तेजी में आ रही थी। तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खेल रही दो वर्षीय अबोध बच्ची को रौंदकर चला गया। बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव के लोग मरमाहत हैं। दरवाजे पर लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं मृतक बच्ची के माता का रो रो कर बुरा हाल है। उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि मेरी बच्ची अब इस दुनिया में नहीं रही। वही नेहरू चिल्ड्रन एकेडमी के वाहन का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया।