शिवहर

मानव श्रृंखला के लिए सभी का सहयोग जरूरी – शिवहर डीएम

शिवहर: जिला पदाधिकारी राजकुमार ने मानव श्रृंखला के मिशन को पूरा करने के लिए समाहरणालय के सभा हॉल में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा है कि इस मिशन को पूरा करने के लिए जनसहयोग के अलावा आप पंचायती राज्य के जनप्रतिनिधियों का सहयोग अति जरूरी है

डीएम राजकुमार ने कहा है कि शराबबंदी से जिले के साथ बिहार में नया आयाम हासिल हुआ है आम आदमी गरीब आदमी सभी शराब बंदी से खुश हाल है इसलिए 21 जनवरी को पूरे बिहार के साथ जिला शिवहर में भी मानव श्रृंखला बनाने का अपील किया है

डीएम राजकुमार ने विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा है कि जिला शिवहर के धनकौल हरपुर बॉर्डर पर से मानव श्रृंखला का शुरुआत होगी जो डूबा घाट देकुली धाम कमरौली रसीदपुर जीरो माइल चौक राजस्थान चौक होते हुए सरसौला खुर्द पीपराढी चौक दोस्तीया बाजार सिंगरहिया बेलबा धाट होते हुए नरकटिया बॉर्डर तक जो मोतिहारी जिला के सीमा तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी

साथ ही राजस्थान चौक से सिनेमा हॉल होते हुए फतेहपुर कहतरवा बाजार कनुवानी होते हुए डुमरी प्रखंड कार्यालय तक

और स्थानीय जीरोमाइल चौक से नवाब हाई स्कूल होते हुए कुशहर चौक सलेमपुर बाजार सुमहूती बाजार कांटा बाजार तरियानी चौक नरवारा बाजार से आगे शिवहर जिला के समाप्ति तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी

जिसमें जिला के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए डीएम ने कहा है कि सभी अपने-अपने घरों को छोड़ कर सड़क पर आकर मानव श्रृंखला बनने में तथा बनाने में सहयोग करने को कहा है

डीएम ने मात्र 4 घंटा दोपहर में शराब बंदी के खिलाफ सड़क पर मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान किया है मौके पर उप विकास आयुक्त इंदू सिंह अनुमंडल पदाधिकारी लालबाबू सिंह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मोहम्मद वैसूर रहमान अंसारी वरीय उपसमाहर्ता जेल सुपरिटेंडेंट डॉ अनिल कुमार दास वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार आदि ने अपने अपने विचार रखे

सभा हॉल में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी जिले के सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!