शिवहर

इंटर की रिजल्ट में भाड़ी गड़बड़ी के कारण ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन ने 17 जून को शिवहर बन्द का किया ऐलान

शिवहर: शनिवार को बैठक में छात्र संगठन ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन के जिला इकाई ने इंटर परीक्षा के रिजल्ट में भाड़ी गड़वरी के विरोध में 17 जून को जिला बंद का ऐलान कर दिया है.इसका समर्थन भारतीय युवा अधिकार संग़ठन ने भी किया है.इस को लेकर शनिवार को एबीएसयू के जिला कार्यालय में एबीएसयू एवं भारतीय युवा अधिकार संगठन की सँयुक्त बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता एबीएसयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह शिवहर जिला प्रभारी सत्यम सिंह ने किया. वही बैठक में मौजूद सत्यम सिंह ने कहा कि बिहार सरकार छात्र विरोधी नीति अपनाए हुई है एवं अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इंटर में पास छात्रों को फेल कर दिया गया.बिहार के छात्र इसका मुहतोड़ जवाब देंगे.वही मुज़फ़्फ़रपुर में संगठन विस्तार हेतु मौजूद एबीएसयू प्रदेश अध्यक्ष आर्यन चौहान ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक को संबोधित किया.आर्यन ने शिवहर जिला इकाई के इस फ़ैसले का समर्थन किया एवं कहा कि सरकार ने निचली कक्षा के शिक्षकों से कॉपी का मूल्यांकन करवाया जिस कारण इतने छात्र फेल कर गए.उन्होंने कहा कि जब हमने इसके विरोध में पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर शिक्षा मंत्री एवं बोर्ड अध्यक्ष का पुतला दहन किया था तब हमें भरोसा दिलाया गया कि कॉपी का पुनः मूल्यांकन उच्च कक्षा के शिक्षकों से कराया जायेगा लेकिन सरकार ने पुनः एक तुगलकी फरमान जारी किया है कि केवल दिए गए अंको का टोटल जोड़ा जाएगा,प्रश्नों के उत्तर का पुनः मूल्यांकन नही होगा.इसी के विरोध में 17 जून को एबीएसयू शिवहर बंद करवा रहा है.अगर हमारी मांग नही मानी गयी तो जरूरत पड़ने पर हम बिहार बंद करवाएंगे.वही उन्होंने शिवहर के व्यवसायियों से भी सहयोग करने की अपील की है.नगर अध्यक्ष मोनू पटेल ने कहा कि 13 जून को एबीएसयू इंटर में फेल हुए पीड़ित छात्रों के साथ जिला कार्यालय में बैठक करेगी.जहाँ शिवहर बंद करवाने की रणनीति तय करेगी.वही बीयूएस अध्यक्ष शनि चौहान ने कहा कि ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन द्वारा किये जा रहे शिवहर बंद का हम समर्थन करते है.बैठक में राहुल कुमार,अभिषेक कुमार,अफसर खान,अरबाज खान,विवेक ठाकुर,अर्जुन कुमार,देवानंद कुमार,गौरव जयसवाल एवं ब्रजेश कुमार समेत दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!