गोपालगंज में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने इंटर में ख़राब रिजल्ट के विरोध में शिक्षा मंत्री का फुंका पुतला
बिहार मे इंटरमीडिएट रिजल्ट के बदहाली कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपलगंज इकाई के द्वारा शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया गया।
अभाविप के कार्यकर्ताओं का कहना था की बिहार को शर्मसार कर देने वाली इंटरमीडिएट रिजल्ट बिहार के तेजस्वी बच्चों के भविष्य का कलंकित दाग है. इस प्रकार रिजल्ट का प्रमाण ईटली से चलने वाली कॉंग्रेस के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी क्या जानेगे बिहार को अपमानित किया है. हमारे बच्चे बिहार के नाम को पुरे देश दुनिया में रौशन किये हैं लेकिन शिक्षा मंत्री ने जब से बिहार का कमान संभाले है तब से बिहार को बदनाम करने की कोशिश की है. 68% बच्चे फेल हुए हैं इसको लेकर काफी बच्चों मे हलचल मचा है इन सभी बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद, बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और शहर क़े मौनिया चौक पे शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया और इस्तीफे की मांग की।