गोपालगंज में भारी मात्रा में जब्त की गई शराब को उत्पाद विभाग ने किया नष्ट
गोपालगंज में पिछले दिनों उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में जब्त की गई सभी शराब को अपने देख रेख में जेसीबी मशीन के द्वारा नष्ट किया गया।
बताया जाता है की गोपालगंज उत्पाद विभाग ने लगातार छापेमारी कर भारी मात्रा में जब्त शराब को गोपालगंज जिलाधिकारी राहुल कुमार के आदेश पर उत्पाद विभाग के देख रेख में 25 सौ लीटर विदेशी शराब, 7945.85 लीटर बियर को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के बाद जब्त कि शराब को गोदाम में रखे गए थे। जिलाधिकारी राहुल कुमार के आदेश पर बुधवार को उप समाहर्ता डी पी शाही के देखरेख में उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार, अरुण कुमार सिंह,पुलिस उपाधीक्षक सहित कई पदाधिकारी के देख रेख में शराब को नष्ट किया गया।