गोपालगंज के बरौली में इंटर परीक्षा के परिणाम से नाखुश छात्रों ने घंटो किया NH-28 को जाम
गोपालगंज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल छात्रों ने बुधवार को अपना गुस्सा सड़क पर उतारा. जिले के बरौली में सड़क जाम कर छात्रों ने विरोध जताया. बरौली थाना क्षेत्र स्थित सोनबरसा हाई स्कूल के छात्रों ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट काफी खराब होने की वजह से नेशनल हाईवे 28 को पूरी तरह जाम कर दिया.
आक्रोशित छात्रों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि कॉपी जांच में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है. अयोग्य शिक्षकों से कॉपी जांच कराने के कारण ही इतनी भारी संख्या में छात्र फेल हुए हैं. साथ ही साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा का मार्क्स नहीं जोड़े जाने के कारण अधिकांश परीक्षार्थी फेल पाए गए. कॉलेज कर्मियों ने भी स्वीकार किया कि कॉलेज का रिजल्ट खराब हुआ है.
जाम की सूचना मिलने पर पुलिस एवं गोपालगंज शिक्षा विभाग के पदाधिकारी वहाँ पंहुची और दोबारा कॉपी जांच करवाने का आश्वासन देकर जाम तुड़वाया.