गोपालगंज कांग्रेस कमिटी ने कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक चुनाव की समीक्षा बैठक की
गोपालगंज जिला कांग्रेस कार्यालय पर सांगठनिक चुनाव के तैयारी की समीक्षा हेतु कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक इस्तखार हैदर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सहायक प्रदेश कांग्रेस निर्वाचन अधिकारी इरशाद अहमद नासिर ने पार्टी की इकाई को बूथ बूथ स्तर से संगठन तैयार करने का आह्वान किया. 6 जून तक छानबीन समिति के सामने दावा आपत्ति दाखिल किए जाएंगे. पार्टी को बूथ स्तर से प्रखंड, प्रखंड से जिला, जिला से राज्य स्तर तक संगठन को तैयार किया जाएगा.
बैठक में प्रदेश प्रभारी विनय चंद्र श्रीवास्तव, प्रेमनाथ राय शर्मा, ललित कुमार मिश्र, जुल्फिकार अली भुट्टो, आनंद तिवारी, प्रशांत सिन्हा, युवा कांग्रेस के इमामउल हक, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश गर्ग, रविंद्र नाथ सिंह, महताब आलम, नसीर अहमद, रियाज अहमद, शंभूनाथ शाही महिला कांग्रेस की रेखा देवी, महर्षि अनिल शास्त्री, ओम प्रकाश दुबे, राधा रमण मिश्र और प्रमोद श्रीवास्तव प्रमुख रुप से शामिल थे.