गोपालगंज में चोरो ने बंद घर को बनाया अपना निशाना, नगदी सहित तीन लाख रुपए की संपत्ति चोरी
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में एक बंद मकान से चोरों ने शुक्रवार की रात आभूषण व नगदी सहित तीन लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। जिसमें सोने-चांदी के ढाई लाख के आभूषण व 30 हजार रुपए नगदी शामिल हैं। घटना की जानकारी पीडितो को मिलते ही उन्होंने बरौली थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार के ब्यान के आधार पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में उत गई है।
पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि गृहस्वामी अकबर विदेश में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से उसके परिवार के लोग बरौली हाई स्कूल के समीप वाले मकान में ताला बंद कर कोटवा गांव स्थित अपने पुराने घर पर रह रहे थे। इस बीच शनिवार की दोपहर जब बरौली वाले मकान पर मकान मालिक का बेटा परवेज पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। भीतर जाने पर चोरी का पता चला। चोरी गए सामान में तीस हजार नगद व गहने शामिल हैं।
बरौली थानाध्यक्ष रितेश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में मकान मालिक के बेटे ने एक आवेदन दिया है।