गोपालगंज: दर्जनों संगीन अपराधों में वांछित कुख्यात अपराधी सत्येन्द्र यादव उर्फ पहलवान गिरफ्तार
गोपालगंज: भोरे थाना पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब अपहरण, लूट, तस्करी और डकैती जैसे दर्जनों संगीन अपराधों में वांछित कुख्यात अपराधी सत्येन्द्र यादव उर्फ सत्येन्द्र पहलवान को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर सुमेरीछापर से धर दबोचा।
बताया जाता है की थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी सत्येन्द्र पहलवान अपने घर पर छिपा हुआ है। थाना प्रभारी ने तत्काल अपने ही थाने के स०अ०नि० प्रभात कुमार, हवलदार अशोक पाल, सिपाही सुदामा पंडित, सिपाही गोपाल कुमार, चौकीदार राजेश साह और चौकीदार रीतिक को ले सदल बल सूमेरी छापर पहुँच गये। पुलिस टीम देखते ही कुख्यात सत्येन्द्र भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पहले से ही तैयार भोरे थाना पुलिस की टीम ने इसे दौडा़कर दबोच लिया। पकडे़ गये अपराधी के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल तथा दो जिन्दा कारतुस भी बरामद हुआ। लगभग 20 वर्षों से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त यह अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इसलिए भी इसकी गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। 392, 364ए, 120बी, 34, 394, 147, 148, 149, 307/34, 27 आर्म्स एक्ट, 323, 448, 447, 347, 427, 380, 504/34, 302, 324, 326, 341सहित दर्जनों धाराओं और दर्जनों मामलों में वांछित सत्येन्द्र पहलवान पर शराब तस्करी के मामले भी दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि यह इन दिनों पूरा एक गिरोह बनाकर शराब तस्करी में संलिप्त था और गिरफ्तारी के बाद इसने कुछ नाम भी बताये है जिसको लेकर पुलिस आगे की रणनीति बना रही है।