गोपालगंज पहुंची एसडीआरएफ की टीम, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी
गोपालगंज: एनडीआरएफ के बाद अब एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा मोचन बल की टीम गोपालगंज पहुंच गई है। यहां पर एसडीआरएफ की टीम बैकुंठपुर के विभिन्न गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी। और वहां बाढ़ से घिरे लोगों को तटबन्धों पर या सरकार द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में वापस लेकर आएगी। इसके पहले एनडीआरएफ की टीम को भी गोपालगंज के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगाया गया है।
दरअसल बाल्मीकि नगर बराज से चार लाख क्यूसेक से ज्यादा कपानी छोड़ा गया था। वह पानी गोपालगंज में गंडक में फैल गया है। जिससे गोपालगंज के छह प्रखंडों के निचले इलाके में बाढ़ की तबाही है। सदर प्रखंड के अलावा मांझागढ़, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इन इलाकों में बसे लोगों को तटबन्धों पर सुरक्षित वापस आने की अपील की गई थी। एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की टीम अब गोपालगंज के विभिन्न प्रखंडों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाढ़ से घिरे लोगों को बाहर निकालेगी।
एसडीआरएफ की टीम पटना के बिहटा से गोपालगंज पहुंची है और वह बैकुंठपुर के इलाके में लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकालने का काम करेगी।