गोपालगंज में ट्रक चालक ने खोया अपना नियंत्रण, सडक किनारे स्थित एक मस्जिद में जा घुसा
गोपालगंज में तेज रफ़्तार ट्रक सडक किनारे स्थित एक मस्जिद में जा घुसा। इस हादसे में ट्रक ड्राईवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना मांझागढ़ के कोईनी गाँव के समीप एनएच 28 की है।
बताया जाता है कि एक ट्रक मुजफ्फरपुर की तरफ से गोपालगंज की तरफ तेजी से जा रहा था। ट्रक की रफ़्तार तेज थी। इसी दौरान ट्रक जैसे ही मांझा के कोइनी गाँव के समीप जैसे ही पंहुचा। वहा ट्रक चालक का ट्रक से नियंत्रण खो गया और तेज रफ़्तार में ट्रक एनएच किनारे स्थित मस्जिद में जा घुसा। मस्जिद की दिवार और दरवाजा तोड़ते हुए ट्रक काफी अन्दर तक चला गया। जिसकी वजह से ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त होने से ट्रक ड्राइव और खलासी उसी में फंस गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को ट्रक में से निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में स्थानीय लोगो की मदद से ट्रक के आगे का गेट खोलकर निकाला जा सका है। स्थानीय लोगो ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भेज दिया है। अभी तक दोनों घायलों की पहचान नहीं हुई है। बताया जाता है की अचानक ट्रक ड्राईवर को झपकी आई और पल भर में ट्रक मस्जिद में जा घुसा।