गोपालगंज: सलेमगढ से बस के अंदर बाइक को घसीटते 6 किलोमीटर बिहार में पहुंची, एक की मौत
गोपालगंज: सीमावर्ती तरेया सुजान थाने के सलेमगढ़ एनएच-28 चौराहा पर पार करते समय लग्जरी बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इस घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक गोपालपुर थाने के सोनहुला चंद्रभान गांव के रितेश बैठा है। जबकि घायल युवक उसी गांव के शहजादा अंसारी है। जिसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वही मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पडरौना सदर अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के तरफ से बिहार में आ रही लग्जरी बस के नीचे के हिस्से में युवक बाइक के साथ फस गई। जिससे घटना स्थल पर ही एक की मौत हो गई। बस मे चालक बाइक फंसे हुए था। बस में बाइक को घसिटते हुए हुए 6 किलोमीटर तक चलते हुए बिहार मे पहुंच गया। कुचायकोट थाने के ढोढवलिया गांव के समीप ग्रामीणों ने बस को रोका। उसके बाद बस के नीचे से बाइक को निकाला गया। कुचायकोट पुलिस बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बस भी जप्त कर ली है।