गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने चोरी की बाइक और शराब के साथ चार लोगो को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक व शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही बाइक की चोरी के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ कुचायकोट गांव के हरेराम चौहान को गिरफ्तार किया है। वह चोरी की बाइक खरीदा था। 109 बोतल विदेशी शराब के साथ स्थानीय थाना के मठिया दयाराम गांव के ओम प्रकाश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। वही अमवा एनएच 28 से पश्चिम बंगाल के उत्तरदिनक्ष जिले के चोकरा थाने के गौरूगंज गांव के जयचंद राय को एक सौ बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। चेक पोस्ट के समीप सुपौल जिले के बीरपुर थाना व गांव के दीपेश कुमार को एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही बाइक की चोरी के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।