गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-28 किया जाम
गोपालगंज में मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बसडीला गांव के पास बाइक और पिकअप के भिड़ंत में घायल हुए 2 लोगों में से एक ने इलाज के क्रम में बुधवार को दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए और कुचायकोट नौका टोला गांव के पास एनएच 28 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने एनएच 28 पर टायर जलाकर रोड को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे कुचायकोट बीडीओ सह प्रभारी सीओ दीपचंद जोशी और कुचायकोट थाना अध्यक्ष रितेश कुमार के घन्टो प्रयास के बाद ग्रामीणों ने सडक जाम समाप्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के नौका टोला कुचायकोट गांव निवासी मुखदेव साहनी का 25 वर्षीय पुत्र संजय साहनी की 10 जुलाई को शादी हुई थी। संजय साहनी की शादी सिवान जिले के मदवारा गांव निवासी प्रीति के साथ हुई थी। प्रीति के हाथ की मेहंदी अभी सूखी भी नहीं थी कि उसके ऊपर यह वज्रपात हो गया। बताया जाता है कि संजय साहनी अपने 8 वर्षीय साले प्रिंस कुमार के साथ मंगलवार की शाम गोपालगंज से वापस अपने घर लौट रहा था। एनएच 28 पर बसडीला गांव के पास एक पिकअप ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया गया। जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया। बुधवार को इलाज के क्रम में संजय साहनी ने गोरखपुर मे ही दम तोड़ दिया। इस बात की खबर जैसे ही गांव में पहुंची गांव में कोहराम मच गया। तमाम ग्रामीण इस घटना से आक्रोशित हो गए और सडक पर पहुंच गए। जैसे ही संजय का शव गांव पहुंचा ग्रामीणों ने शव को एनएच 28 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने टायर जलाकर सड़क पर आगजनी भी की। मौके पर पहुंचे कुचायकोट बीडीओ दीपचन्द जोशी और कुचायकोट थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे। पर ग्रामीण जिला पदाधिकारी को मौके पर बुलाने और तत्काल मुआवजा की राशि दिए जाने की मांग पर अड़े थे।काफी समझाने बुझाने और आश्वासन देने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए एवं सडक पर रखे शव को हटा कर जाम को समाप्त किया।
लगभग 3 घंटे के जाम के चलते एनएच पर करीब 10 किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया। तमाम छोटी-बड़ी गाड़ियां जाम में फसे रहे।