गोपालगंज

गोपालगंज में वर्तमान में मात्र 461 कोरोना के संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी रेट दो फीसदी से भी कम

गोपालगंज डीएम ने आज आपदा प्रबंधन को लेकर जहां सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। वही इस बैठक के दौरान डीएम ने कोरोना और बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा की।

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि गोपालगंज में वर्तमान में मात्र 461 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं। उन्होंने कहा कि जिले का पॉजिटिविटी रेट दो फीसदी से घटकर बहुत कम हो गई है। इसके लिए डीएम ने जिले के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और जिले वासियों को बधाई दी है। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गोपालगंज में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 का वैक्सीन उपलब्ध है। लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इसके साथ ही डीएम ने लोगों से लॉक डाउन की सख्ती से पालन करने की अपील की।

डीएम ने कहा कि गोपालगंज में बुध, शुक्र, रवि और मंगलवार को सिर्फ 4 दिन ही दुकान खुलेंगे। इसके अगले दिन गुरुवार, शनिवार और सोमवार को दुकान बंद रहेंगे। सिर्फ आवश्यक सामग्री की दुकानों के खोलने की अनुमति होगी।

एसपी आनंद कुमार ने कहा कि जिले में 1630 पुलिसकर्मियों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया है। जिले में महज 63 पुलिसकर्मी और अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए। जो अब स्वस्थ हो गए हैं। सिर्फ तीन एक्टिव केस है। एसपी ने भी कहा कि उनके द्वारा कोविड की दोनों डोज वैक्सीन लिया गया है। और लोग भी वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!