गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान लाखो रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, चालक हुआ गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान लाखो रुपये की प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप बरामद किया है। बरामद कफ सिरप की तस्करी गोरखपुर से बिहार के लिए की जा रही थी। यह करवाई कुचायकोट पुलिस ने एनएच-27 बलथरी चेक पोस्ट पर की है। इस मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।
वाहन जांच के दौरान कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर मैदा लदे ट्रक में छुपाकर लाई जा रही प्रतिबंधित कफ सिरप को बरामद कर चालक से पूछ ताछ कर रही है। उसके बाद आगे की करवाई की जाएगी। बरामद कफ सिरप की कीमत लाखो रुपये आंकी गयी है।