गोपालगंज में चोरो ने घर से लाखो के संपत्ति पर किया हाथ साफ, अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के विजयीपुर थाने के नवतन मोड़ स्थित अजय शर्मा की मकान का जंगला काटकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया है। पीड़ित अजय शर्मा ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
आवेदन के अनुसार अजय शर्मा का घर थाना के बगल में सुमेरपुर गांव में है। शनिवार की रात्रि में दादी के मरने के बाद परिवार सहित अजय शर्मा अपने गांव चला गया था। वहां पर क्रिया कर्म करने के पश्चात रविवार को जब वह अपनी दुकान पर आया। जब दरवाजे खोल कर अंदर मकान में गया तो देखा कि पीछे कमरे का जंगला काटकर अंदर रखा बक्से में पत्नी और दादी का रखा छ: लाख का सोने-चांदी का गहना चोरी कर लिया गया है। घर में रखा अन्य सूटकेसो में से भी किमती कपड़ा तथा अटैची में रखा 10 हजार नगद रुपया भी चुरा लिया गया है। विजयपुर पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है।