गोपालगंज: पंचदेवरी में लॉकडाउन का खुलेआम हो रहा है उल्लंघन, चौक-चौराहे पर लग रहा है जमघट
गोपालगंज: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बाद सरकार की ओर से 25 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। लेकिन पंचदेवरी में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। प्रखंड से लेकर गांव देहातों में लॉकडाउन का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा। चौक-चौराहे पर लोगों की जमघट लग रही है। सड़कों पर आवागमन निर्वाह जारी है। हालांकि रास्ते में कहीं कहीं पुलिस लोगों को रोक रही है। लेकिन लोग रास्ते बदल कर आसानी से घूम रहे हैं।
पंचदेवरी प्रखंड के कई इलाकों में दुकानदार शटर आधा गिराकर दुकान चला रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें की स्थिति भी यही है। पुलिस को देख कर लोग दुकानों के गेट बंद कर लेते हैं और पुलिस के जाते हैं फिर दुकान खुल जाती हैं। शहरी इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। नियम का उल्लंघन करने वाले कुछ दुकानदारों पर भी कार्रवाई हुई है। पुलिस अभी पूरी तेवर में नहीं दिख रही हैं। जिस कारण कई लोग बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।
वहीं जरूरी सामान की ढुलाई को लॉकडाउन से अलग रखा गया है, ताकि मार्केट में जरूरी सामान की किल्लत नहीं हो। बावजूद लॉकडाउन का असर बाजार पर भी पड़ना शुरू हो गया है। बाजार में कुछ सामान महंगे हो गए हैं। 3 दिन पहले तक 12 रुपया प्रति किलो बिकने वाला आलू 15 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि प्याज के दाम में उछाल आया है और इसके रेट दोगुने हो गए हैं। चीनी और सरसों के तेल के दाम में भी मामूली इजाफा हुआ है। गुटके के दाम बढ़ गए हैं।