गोपालगंज: पंचदेवरी के तेतरियां जग्रनाथ में एक घर से पचास हजार नगदी सहीत लाखों की संपति चोरी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के तेतरियां गांव निवासी मुस्मात शिवकली देवी के घर से चोरो ने पचास हजार नगदी, गैस सिलेंडर, कपड़ा, एलईडी, टीवी, गहना सहित लाखों रूपए की संपति की चोरी कर ली। और बहुत हीं आसनी से फरार हो गए। घटना की सुचना मिलने के बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचदेवरी प्रखंड के तेतरियां जग्रनाथ गांव निवासी मुस्मात शिवकली देवी अपने सभी परिजनों के साथ अपने देवर की बेटी की शादी मसारोह में शामिल होने के लिए दस दिन पहले सिक्किम गए थे। दस दिन बाद मंगलवार की सुबह जब घर आए तो देखा की घर का छत का दरवाजा टूटा हुआ था। घर में प्रवेश करने के बाद पता चला कि सभी दरवाजे खुले हुए हैं व घर में रखे सभी बक्सा पेटी बिखरे पड़े थे। और उसके सामन गायब थे। मुस्मात शिवकली देवी ने बताया कि मेरे व पतोहू के गहने, कपड़ा व लगभग पचास हजार रूपए नगदी सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली गई थी। बगल के पड़ोसियो ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया सोनी देवी को दी। मुखिया पति संतोष साह ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पिकेट प्रभारी सुनील कुमार ने घटना स्थल की जांच की। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। गृहस्वामी सिक्किम एक रिस्तेदार के यहां गए थे। चोरी की घटना को चोरो ने चार पांच दिनों में अंजाम दिया है। गृहस्वामी मुस्मात शिवकली देवी ने थाने में अज्ञात चोरो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।