गोपालगंज

गोपालगंज के भोरे में हुए हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए माले ने निकाला विरोध मार्च

गोपालगंज के भोरे में हुए रामाश्रय सिंह हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी व गरीबों की जमीन हड़पने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन किया। शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर आंदोलनकारियों की एक सभा हुई।

सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामाश्रय सिंह व धर्मेन्द्र यादव की हत्या व एक युवती के साथ छेड़खानी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल रही है। सभा को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव इन्द्रजीत चौरसिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन व राजनेताओं के गठजोड़ से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। जिससे अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं माले जिला कमेटी के सदस्य नसेमन ने कहा कि जगह-जगह गरीबों को उजाड़कर उन्हें जमीन से बेदखल किया जा रहा है। माले जिला कमेटी सदस्य सुबाष पटेल ने कहा कि कश्मीर से धारा 30 व 35ए का हटाया जाना संविधान व लोकतंत्र पर गंभीर हमला है। सवाल कश्मीर का नहीं है सवाल संविधान व लोकतंत्र की है। ऐसा हमला करने की इजाजत सरकार को नहीं दी जानी चाहिए। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

मौके पर विद्या सिंह, लालबहादुर सिंह, आजाद शत्रु, आलम खां, रीना शर्मा, विजय सिंह, श्रीराम कुशवाहा आदि कई कार्यकर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!