गोपालगंज में पानी के टैंकर में छुपा कर लायी जा रही 280 कार्टन शराब जब्त, तस्कर फरार
गोपालगंज में पानी के टैंकर में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में शराब को जब्त किया गया है। वही शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह कारवाई थावे पुलिस ने सिहोरवा नाहर के समीप से किया है।
जानकारी के मुताबिक थावे पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि थावे थानाक्षेत्र के सिहोरवा गाँव के समीप नहर के किनारे एक पानी का टैंकर खड़ा है। जिसमे भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गयी है। इसी सुचना पर थावे पुलिस ने तवरित कारवाई करते हुए पानी टैंकर को जब्त कर उसकी तलाशी शुरू कर दी। तलाशी में पुलिस को 280 कार्टन शराब टैंकर के अन्दर से बरामद हुआ। इस कार्टन में 13440 बोतल क्रेजी रोमियो शराब रखी गयी थी। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि शराब को कहा से लाया जा रहा था और इसकी सप्लाई कहा कहा करनी थी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि टैंकर का रजिस्ट्रेशन किसके नाम से हुआ है।