गोपालगंज के उचकागांव पुलिस को मिली सफलता, शराब तस्करी करने वाला गिरोह का किया भंडाफोड़
गोपालगंज के उचकागांव पुलिस ने चोरी की पिकअप से शराब की तस्करी करने वाला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर थानाक्षेत्र के बाला बलाहता गांव में छापेमारी करते हुए शराब माफिया मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया। वहीं शराब माफिया के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर 196 बोतल शराब और एक मोबाइल भी जब्त किया है।
थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर छापेमारी करते हुए लम्बे समय से फरार चल रहे शराब माफिया मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया। जब मनोज यादव से पूछताछ की गयी तो उसके निशानदेही पर चोरी की पिकअप पर लदी 190 बोतल बंटी बबली देसी शराब और 6 बोतल अग्रेज़ी शराब भी बरामद किया गया। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल हो रहे एक मोबाइल भी बरामद हुआ। इस दौरान चार अन्य धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि छापेमारी के दौरान मनोज यादव से शराब का खेप लेकर बेचने वाले एक और तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी मंतोष कुमार के तौर पर हुई है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि चौकीदार रवि मांझी के अपहरण मामले भी शराब माफिया मनोज यादव की ही संलिप्त थी।