गोपालगंज

गोपालगंज: रात में सोए पति का पत्नी ने काटा प्राइवेट पार्ट, पति को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

गोपालगंज में नाराज पत्नी को मनाने के लिए मायके गए युवक को उस वक्त महंगा पड़ गया। जब नाराज पत्नी ने ब्लेड से अपने ही पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया। वहीं ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काटने के बाद पत्नी मायके से भी फरार हो गई। घटना यूपी के कुशीनगर जिले के रामपुर चौराहा, हरबंश पट्टी की है। पीड़ित युवक का नाम गोविंदा कुमार है और वह गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसडी गांव का रहने वाला है। प्राइवेट पार्ट कटने से जख्मी पीड़ित युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पीड़ित गोविंदा कुमार के मुताबिक वह हथुआ अनुमंडल के उचकागांव थानाक्षेत्र के जमसडी गांव का रहने वाला है। आठ माह पहले उसकी शादी कुशीनगर के हरबंशपुर की रहने वाली विभा कुमारी से हुई थी। शादी के कुछ दिन के बाद ही उसकी पत्नी ससुराल से मिले गहने को लेकर फरार हो गई थी। बाद में युवक 40 दिन बाद मायके जाकर अपनी पत्नी को समझा-बुझाकर घर ले आया। पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी दोबारा घर छोड़कर फरार हो गई। और वह यूपी के कुशीनगर में मायके में अपनी मां के पास रहने लगी। युवक ने बताया कि कल दोपहर में उसकी पत्नी ने फोन कर उसे ससुराल बुलाया और वापस साथ मे चलने की बात कही। युवक के मुताबिक वह ससुराल में पहुच गया। और कल पति पत्नी रात में साथ मे खाना खाए। खाना खाने के बाद दोनों साथ में एक ही कमरे में सोने चले गए। युवक के मुताबिक सोने के दौरान रात को ही उसकी पत्नी ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला और वह अपने मायके से फरार हो गई।

पीड़ित युवक ने प्राइवेट पार्ट काटने की सूचना अपने घर वालों को दी। घरवाले कुशीनगर पहुंचकर पीड़ित युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराए। वहां प्राथमिक इलाज कराने के बाद पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर में भर्ती कराया गया।

बहराल पीड़ित युवक को सदर में भर्ती कराया गया है और पीड़ित का पुलिस बयान दर्ज कर रही है। पीड़ित ने फर्द बयान में अपनी ही पत्नी को नामजद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!