गोपालगंज: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को रौंदा, इलाज के दौरान घायल शिक्षक की मौत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड में जमुनहां मुख्य मार्ग पर स्याही में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला। जिसमें बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर हो गई। मृत शिक्षक कटेया थाने के सुंदरपुर पकड़ी टोला खड़ही गांव निवासी करमुल्लाह सिद्दीकी के 55 वर्षीय पुत्र समसुद्दीन सिद्दीकी थे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षक समसुदीन अपने ही गांव के मख्तब विद्यालय खड़ही में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर काबिज थे। साथ ही वह सुंदरपुर बाजार में एक निजी क्लीनिक भी चलाते थे। बुधवार की सुबह शिक्षा विभाग के काम से समसुदीन गोपालगंज गए हुए थे। दिन के 12:30 बजे वापस लौटने के क्रम में पंचदेवरी जमुना मुख्य मार्ग पर स्याही में पंचदेवरी की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला। जिसमें उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पंचदेवरी टिकट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त करते हुए जख्मी शिक्षक को जमुनहां के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मृत शिक्षक को पुलिस अपने कब्जे में कर पिकेट पर लायी। इस दौरान मृत शिक्षक के परिजन पहुंचे। कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।
इस संबंध में पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।