गोपालगंज: मोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर दो कुख्यात शराब माफिया को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के घोघराहा गाँव मे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाई करते हुए जेल भेज दी है।
दरअसल घटना के संदर्भ सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर थाना पुलिस ने घोघराहा गाँव मे छापेमारी की । इस दौरान लंबे समय से फरार उमेश राय व अशोक राय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर शराब व स्प्रिट की तस्करी के पूर्व से ही कई मामले दर्ज है। पुलिस लम्बे समय से उसकि गिरफ्तारी के फिराक में लगी हुई थी। हमेशा ही पुलिस को चकमा देकर छुपे रहा। गिरफ्तार अभियुक्त का घर नदी के किनारे ही दियरा इलाके में मौजूद है। जिसके कारण नाव के द्वारा आसानी से स्प्रिट व शराब की तस्करी करता था। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपी घोघराहा में छिपा हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने संजीव कुमार ने बताया कि पिछले 27 अक्टूबर को भी 10 हजार स्प्रिट बरामद किया गया था लेकिन पुलिस को चकमा देकर दोनों फ़रार हो गए थे जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्यवाईए करते हुए उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। साथ ही कुर्की के लिए उसके घर पर इश्तेहार भी चिपकाया गया था लेकिन इसी बीच मे उसे गिरफ्तार कर लिया गया।