गोपालगंज: बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी से लुटे 50 हजार रुपये
गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के बैरौना गांव के पास स्थित सीएसपी कार्यालाय से बाइक सवार बदमाशो ने सीएसपी से 50 हजार रुपये की लूट कर फ़रार हो गए। वही जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों के गिरफ्तारी में जुट गई है।
बताया जाता है कि नवल किशोर प्रसाद बीते 4 सालों से हुस्सेपुर-जगतौली मुख्य पथ स्थित बैरौना गांव के समीप केनरा बैंक का सीएसपी चलाते है। हर रोज की तरह आज भी वह अपना सीएसपी अपने साथी संचालिका पुष्पा मौर्या के साथ खोल कर बैठे हुए थे। इसी बीच दो अपाची बाइक पर सवार चार की संख्या में हथियारबंद बदमाश सीएसपी केंद्र के अंदर गये और सीएसपी संचालक पुष्पा मौर्या और नवल किशोर प्रसाद के कनपटी पर गन लगा दी और काउंटर में रखे रुपए लूटने लगे। जैसे ही सीएसपी संचालक ने विरोध जताया की पास खड़े हथियारबंद बदमाश ने सीएसपी संचालक के ऊपर फायरिंग कर दी। हालांकि इस फायरिंग की घटना में सीएसपी संचालक बाल बाल बच गया। इस बीच फायरिंग की आवाज सुन आसपास के दुकानदार जब तक कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार बेखौफ बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर वहां से हथियारों लहराते हुए फरार हो गये।
वहीं घटना की जानकारी सीएसपी संचालक ने भोरे पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे भोरे थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह ने मामले की छानबीन तेज की। हालांकि घटना स्थल से भोरे थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह ने खोखा भी बरामद किया। इस मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार से बात की गई तो। उन्होंने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।