गोपालगंज के जलालपुर चेकपोस्ट के समीप ट्रक समेत 200 कार्टून शराब हुई जब्त
बिहार में भले ही शराब बंदी है लेकिन कारोबारी पूरी तरह से सक्रिय है। उनपर कोई रोक नहीं लग रहा। गोपालगंज जिले में आए दिन शराब तस्करों पर कार्रवाई हो रही है, जिससे परेशान तस्करों ने शराब तस्करी हर दिन एक नया तरीका अपना लेते है। मंगलवार की शाम शराब से भरे एक ट्रक को उत्पाद विभाग ने जब्त किया। उससे तकरीबन 200 कार्टन शराब बरामद की गई।
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया की कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर चेकपोस्ट के समीप काफ़ी देर से एक ट्रक रुकी हुई थी। अधिकारी जब ट्रक के समीप गए तो ट्रक चालक ट्रक छोर लापता था। अधिकारियो ने जब शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली तब देखा गया की कबाड़ की आड़ में ट्रक में भारी मात्रा में शराब छुपा कर तस्करी की जा रही थी। अधिकारियो ने तुरंत ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया की शराब पंजाब के अम्बाला कैंट से बिहार के पटना के दानापुर कैंट ले जाया जा रहा था। साथ ही साथ उन्होंने सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह कही की ट्रक से मिले कागजात पर कई मिलिट्री अधिकारियो के हस्ताक्षर है, जो की एक जांच का विषय है।