गोपालगंज

गोपालगंज: लापरवाह कर्मियों पर होगी करवाई, 26 विकास मित्रों का कटा मानदेय

गोपालगंज: शौचालय प्रोत्साहन राशि भुगतान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए लापरवाह कर्मियों पर सख्त करवाई होगी। इसकी जिला स्तर पर सूची बनाई जा रही है। लाभुकों के खाता में शौचालय निर्माण के बाद भी पैसा भेजने में शिथिलता बरती जा रही है। इसको गंभीरता से लिया जाएगा। उक्त बातें स्थानीय प्रखण्ड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे उप विकास आयुक्त सज्जन कुमार आर्य ने कहा। इन्होंने भुगतान कार्य मे तेजी लाने का निर्देश लोहिया स्वच्छ बिहार के प्रखण्ड समन्वयक बबीता कुमारी को दिया।

उप विकास आयुक्त ने पहले कार्यालय में बैठकर कर्मियों से शौचालय भुगतान की जानकारी प्राप्त किया। फिर वरीय उप समाहर्ता पिंकी कुमारी के साथ पंचायतों में लाभुकों से मिलने निकल पड़े। जिससे पंचायतों सहित प्रखण्ड मुख्यालय पर पूरा दिन हड़कम्प मचा रहा। उप विकास आयुक्त श्री आर्य ने कुचायकोट पंचायत का भ्रमण कर शौचालय निर्माण करवा चुके लाभुकों से बात किया। जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद प्रखण्ड के अहिरौली दुबौली, पुरखास, मठिया हरदों, बंगाल खांड आदि पंचायतों में चल रहे शौचालय का भौतिक सत्यापन और जिओ टैग की प्रगति अच्छी नहीं देख कर्मियों को कड़ी फटकार लगाया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के 26 विकास मित्रों का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही प्रतिवेदन समर्पित कर मानदेय में कटौती की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।

वही पंचायत भ्रमण के बाद उप विकास आयुक्त ने कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक कर पंजियों का संधारण, भुगतान में प्रगति को लेकर प्रखण्ड समन्वयक बबीता कुमारी, कार्यपालक सहायक कमलेश कुमार शर्मा, मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार, विजय कुमार, सोनम कुमारी, सुनील ठाकुर सहित अन्य कर्मियों से एक एक कर जानकारी प्राप्त किया। साथ ही भुगतान की प्रगति देख भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इधर उप विकास आयुक्त के प्रखण्ड मुख्यालय का औचक निरीक्षण से चहुओर हड़कम्प मचा रहा। कर्मी जांच सुनते ही जो जहां था वही से पंचायत के लिए कुच कर गया। वैसे उप विकास आयुक्त के निरीक्षण से पंचायतों के बिचौलियों में हड़कम्प मचा रहा। साथ ही पंचायत प्रतिनिधौयों में भी भय व्याप्त रहा कि कहीं योजनाओं की जांच न हो जाय।

.

.

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!