गोपालगंज: होली एवं शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर हुड़दंग करने वाले को सीधा भेजा जाएगा जेल
गोपालगंज: होली एवं शबे बरात पर्व के अवसर पर हुड़दंग करने वाले को सीधा भेजा जाएगा जेल। उक्त बातें नए थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने अपने अभिनंदन समारोह में आम जनप्रतिनिधियों सहित तमाम लोगों से कही। प्रखंड प्रमुख देव लाल साह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रखंड के तमाम पदाधिकारी सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने तमाम लोगों से परिचय लेकर आने वाले दिनों में होली और शबे बरात पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के माहौल में मनाने का स्पष्ट निर्देश दिया तथा उन्होंने तमाम असामाजिक तत्वों को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि इन दोनों पर्व के अवसर पर कोई भी कानून व्यवस्था, अश्लील हरकतें और हुड़दंग बाजी करते हुए पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल अवश्य भेजेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को कार्यक्रम किया गया था।
इस बैठक में बीडीओ अजीत कुमार, सीओ शाहिद अख्तर, दरोगा महम्द नसरुद्दीन, दरोगा अनिल पासवान के साथ-साथ प्रमुख देवलाल साह, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, छोटे लाल चौधरी, मुखिया अशोक कुमार, अवधेश प्रसाद, राधा रमण मिश्र, सरपंच प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता संतोष सिह, रालोसपा के सुमेर प्रसाद कुशवाहा, मुखिया मनोरंजन सिंह, राजद नेता मोहम्मद कासिम शमीम अहमद, मुखिया संजय सिंह सहित काफी संख्या में आमजन और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।