गोपालगंज: नल जल योजना के तहत बनी पानी टंकी से पिछले 2 साल से नहीं हो रही है पानी की सप्लाई
गोपालगंज में कई पंचायतो में नल जल योजना में धांधली बरती गयी है. यहाँ धांधली की ऐसी ही तस्वीर कटेया प्रखंड के पटखौली पंचायत में देखने को मिली. जहा पटखौली पंचायत के सवनाहा गाँव में करीब ढाई साल पहले लाखो रूपये खर्च कर नल जल योजना के तहत पानी का टंकी लगाया गया. इस गांव में कई घरो तक नल जल योजना के तहत पाइप भी लगाया गया. लेकिन कोई भी कार्य मनको के तहत नहीं कराया गया.
स्थानीय ग्रामीण गोविन्द कुमार चौहान के मुताबिक यह पानी टंकी सवानाहा प्राइमरी स्कूल के पास में करीब ढाई साल पहले लगाया गया था. इस पानी टंकी से करीब 06 महीने तक कुछ घरो में पानी की सप्लाई भी की गयी. लेकिन उसके बाद इस पानी टंकी से कभी सप्लाई नहीं हुआ.
आप भी खुद देख सकते है. यहाँ लगाया गया सब मर्सिबल पम्प जमीन पर रखा गया है. मोटर का बॉक्स खाली है. कुछ बिजली के तार जरुर बिखरे हुए है. लेकिन जर्जर हालत में पड़ा यह पानी टंकी नल जल योजना की हकीत खुद बयान कर रहे है.
इस मामले में स्थानीय मुखिया गायत्री देवी के पति व मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र राय के मुताबिक मोटर ख़राब होने की वजह से पानी की सप्लाई बाधित है. इसे रिपेयरिंग के लिए भेजा गया है. रिपेयरिंग होने के बाद इसे जल्द चालू कर दिया जायेगा.