गोपालगंज के कटेया में गन्ना लदे ट्रक के चपेट में आने से एक छात्रा की हुई मौत, दो छात्र हुए घायल
गोपालगंज के कटेया-भोरे मुख्य पथ पर धनौती गांव के समीप गन्ना लदे ट्रक के चपेट में आने से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक छात्र एवं एक छात्रा घायल हो गए। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को शांत करा जाम हटवाया।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के लखरांव निवासी मुहर्रम मियां की पुत्री सकीना खातून अपने ही गांव के मुसाफिर मियां के पुत्री नाजनीन खातून एवं पुत्र अब्दुल कलाम आलम के साथ सोमवार को पढ़ने के लिए कटेया आए हुए थे। वापस घर लौटने के क्रम में कटेया भोरे मुख्य पथ पर धनौती गांव के समीप गन्ना लदे ट्रक के चपेट में आने से छात्रा सकीना खातून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक छात्र एवं छात्रा घायल हो गए। दोनों घायल छात्रों का इलाज रेफरल अस्पताल कटेया में चल रहा है। वही ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करते देख ट्रक चालक कोरेया गांव के समीप ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस घटना की सूचना पड़रिया पंचायत के मुखिया गौरी शंकर चौबे ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दी। जिसके बाद दोनों पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। साथ ही नियमानुसार मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया। दूसरी तरफ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।