गोपालगंज अपर समाहर्ता पहुंचे सदर अस्पताल, इमरजेंसी वार्ड समेत ओपीडी का किया अवचक निरीक्षण
गोपालगंज में आज अपर समाहर्ता ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता वीरेंद्र कुमार ने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर भी जायजा लिया।
अपर समाहर्ता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हम लोग तैयारी में जुट गए हैं और बिहार सरकार के खनन व भूतत्व मंत्री जनक राम के द्वारा सदर अस्पताल को कोरोना से लड़ने के लिए करोड़ो रूपये का उपकरण दिया गया है। जिसमे, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, नेबुलाइजर मसीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बीपी जांच और कोरोना में इस्तेमाल होने वाली जरूरी ऐसी सामान सदर अस्पताल को भेजा गया है। जिसका आज हमने समीक्षा किया और समीक्षा में सभी सामानों की गुणवत्ता की जांच की गई।
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसमें सभी चीजों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है और जिस उपकरण में थोड़ी सी भी गड़बड़ी पाई गई उसे वापस कर जिस कंपनी के द्वारा समान दिया गया है उससे दूसरा मंगवाया जाए गा। अपर समाहर्ता के सदर अस्पताल के ओपीडी में पहुंचते ही वहां की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी।