गोपालगंज का पंचदेवरी प्रखंड अजगर के लिए बनता जा रहा है सेफ जोन, 3 माह में मिले 23 अजगर
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र अजगर के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। यही कारण है कि तीन महीने में 23 अजगर मिल चुके है। अजगर सापो के मिलने से लोगों में दशहत व्याप्त है। रविवार की दोपहर जमुनहां के आदर्श कॉलोनी में 10 फिट लम्बा अजगर देखा गया। वासुदेव पीपल वृक्ष के बगल में अजगर को देख लोग डर गए। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई। पास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन रक्षी सोनू पाण्डेय मौके पर पहुंच कर अजगर को बोरे में डाल कर अपने साथ ले गए।
बाता दें कि भृंगीचक, ढढुआ, दजीपट्टी, गहनी, भठवां, नेहरूआ खूर्द, नटवां कपुरी, बनिटियां, नृपत छापर, पंचदेवरी आदि गावों में इस तीन महीने के भीरत लगभग 23 अजगर मिल चुके है। सबसे अधिक भृंगीचक और नटवां कपुरी में अजगर निकला है। लोगों का मानना है कि पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र का आधा दर्जन गांव अजगर सांप के रहने के लिए सेफ जोन बन गया है। भृंगीचक में लगातार अजगर मिलने से नाराज ग्रामीणों ने अजगर को ले जाने आए वन रक्षी व बीडीओ से पूरे इलाके की जांच कराने की मांग की।
इस संबंध में बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों के आग्रह के आधार पर पूरे प्रखंड क्षेत्र की जांच करोन के लिए वन विभाग को पत्र लिखा जाएगा। आखिर तीन महा में 23 अजगर कहां से आए, इसकी जांच जरूरी है।