गोपालगंज में जिला परिवहन कार्यालय के कई कर्मचारियों के तबादला के बाद कार्य पूरी तरह से है ठप
गोपालगंज में जिला परिवहन कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित हर वर्ग के कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। वहीं तबादले की वजह से परिवहन कार्यालय में किसी भी तरह के सभी काम ठप हैं। परिवहन कार्यालय से संबंधित सभी काम को निपटाने के लिए लोग कार्यालय तो पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें बिना काम के ही बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।
दरअसल सरकार के द्वारा बीते बुधवार को एक सप्ताह पहले बड़े पैमाने पर जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों का तबादला कर दिया गया था। तबादले के करीब 8 दिन बीत जाने के बाद भी जिला परिवहन कार्यालय में भेजे गए कर्मियों को अभी तक ना तो यूजर आईडी मुहैया कराया गया है। और नहीं पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है। यूजर आईडी और पासवर्ड के अभाव में कर्मियों का के द्वारा कोई भी परिवहन विभाग से संबंधित कार्य नहीं निपटाया जा सका हैं। जिसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है।
जिला परिवहन गोपालगंज में अपने वाहन और डीएल ने सम्बंधित काम निबटाने आये कई लोग 8 दिनों से कार्यालय पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां पर यूजर आईडी और पासवर्ड अभाव में काम नही किया जा रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गोपालगंज जिला परिवहन कार्यालय में 8 दिनों से काम नही होने से लोगो मे नाराजगी है।
हालांकि जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार के मुताबिक यूजर और आईडी की डिमांड की गई है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।