गोपालगंज में आइटीबीपी के जवान का हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गोपालगंज में आइटीबीपी के जवान का हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो होली के दिन की बतायी जा रही है। फायरिंग करनेवाले जवान का नाम रविशंकर मिश्र बताया जा रहा है। इसकी तैनाती मोतिहारी जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर पर है। इस वीडियो में एक साथ कई लोग बैठे हुए हैं और यहां पर आइटीबीपी के जवान अपने हाथ मे राइफल लिया हुआ है और हवाई फायरिंग कर रहा है।
वायरल विडियो में देखा जा सकता हैं कि किसी घर के बाहर कई लोग बैठे हुए हैं और यहां पर एक व्यक्ति हथियार लिए हुआ है और हवाई फायरिंग कर रहा है। उसमें करीब 30 सेकेंड के अंदर में दो बार हर्ष फायरिंग कर रहा है और कई लोग बैठकर देख रहे हैं। यह वीडियो कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव का है। आइटीबीपी के जवान जो फायरिंग कर रहे है उसका नाम रवि कुमार मिश्रा है। वह मोतिहारी के रक्सौल में भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात है और होली छुट्टी में घर आया हुआ था और यहीं पर कल दोपहर में फायरिंग की गई है।
हालांकि इस संबंध में गोपालगंज एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा की है मामले की जांच की जा रही है। जो भी आरोपी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा मामले की जांच कर कुचायकोट थाना में एफआईआर दर्ज की जाएगी औए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि आवाज़ टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।