गोपालगंज: कुख्यात और कई मामलों में फरार आरोपी योगेंद्र पंडित के घर की हुई कुर्की, चला बुलडोजर
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले का कुख्यात और विभिन्न मामलों में फरार आरोपी योगेंद्र पंडित के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। इसके ऊपर भूमि से संबंधित नकली दस्तावेज बनाकर कई लोगों की भूमि हड़पने का भी आरोप है और भी वाहनों की चोरी तथा कई गंभीर मामलों में पुलिस इसकी तलाश कर रही है, परंतु यह फरार चल रहा है। इस वजह से पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के बंजारी के पास स्थित इसके आवास का कुर्की जप्ती करने का आदेश दे दिया। इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने इसके आलीशान भवन पर बुलडोजर चलवा कर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की।
पुलिस का कहना है कि यह आरोपी ना तो कोई व्यवसाई है ना ही कोई नौकरी करता है। उसके बावजूद भी इसके पास अकूत संपत्ति कहां से आई है। इन बिंदुओं पर भी अनुसंधान कीया जा रहा है। इसके सभी काले कारनामों को पुलिस पर्दाफाश करने में लगी हुई है। ताकि इसके काले कारनामों का साम्राज्य समाप्त कर इसे सलाखों के पीछे डाला जाए। इसके साथ साठ गांठ करने वाले और भी कोई लोग जेल जा चुके हैं। पुलिस को कई ऐसे साक्ष भी मिले हैं जिससे मालूम होता है कि इसके द्वारा बहुत ही गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया है। अब इन सभी मामलों में पुलिस सख्ती से इस आरोपी पर कार्रवाई करने में जुट गई है।