गोपालगंज: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर हुई मौत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के भांट पोइयां गांव के समीप पंचदेवरी-मीरगंज मुख्य मार्ग पर सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां युवक गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के भांट पोईयां गांव के विजय यादव अपना मकान बनवाने के लिए जमुनहां बाजार में गिट्टी खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे लामीचौर गांव के धनु कुमार राम की बाइक से उनकी बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में विजय यादव की मौत हो गई जबकि धनू कुमार राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पिकेट प्रभारी सुनील कुमार ने गंभीर रूप से घायल धनु कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। धनु का इलाज चल रहा है। डाक्टर उसपर ध्यान रखे हुए हैं। इधर, विजय की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद विजय यादव के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।