गोपालगंज से बथना कुट्टी तक एनएच 28 के दोनों तरफ चलने वाले लाइन होटलों पर की गयी छापेमारी
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-28 के किनारे चल रहे लाइन होटलों में शराब उपलब्धता की सूचना के बाद डीएम अरशद अज़ीज़ और एसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल और सदर एसडीपीओ नरेश पासवान की टीम ने छापामारी अभियान चलाया। इस छापेमारी में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुट्टी के सभी लाइन होटल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पदाधिकारियों ने होटल संचालकों को कड़ी चेतावनी दिया गया है की अगर किसी भी होटल की संलिप्तता शराब उपलब्धता में पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि डीएम के नेतृत्व में शराब तस्करों और माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ नरेश पासवान समेत अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ गोपालगंज से बथना कुट्टी तक एनएच 28 के दोनों तरफ चलने वाले दो दर्जन से अधिक लाइन होटलों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पदाधिकारियों ने होटल संचालकों को चेताया कि किसी भी रूप में अगर उनकी संलिप्तता सामने आती है तो उन संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर डीएम अरशद अज़ीज़ ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों का अभियान लगातार जारी रहेगा और अगर कोई इस कार्य में किसी भी रूप में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लाइन होटल में किए जा रहे छापामारी की खबर के बाद आसपास के बाजारों की होटल और रेस्टोरेंट संचालकों में भी हड़कंप मचा रहा।