गोपालगंज पहुँचे श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, दिघवा दुबैली में किसान सम्मेलन को किया संबोधित
गोपालगंज: श्रम संसाधन, भूतत्व व खनन और पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार किसान सम्मेलन को संबोधित करने के लिए गुरुवार को जहा गोपालगंज के बैकुंठपुर में पहुचे। वही बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन परिसर में किसान सम्मेलन को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
जीवेश कुमार ने कहा की पहले जब बिहार में लालू और कांग्रेस की सरकार थी। तब यहाँ सुबह से शाम तक किसानो को 20 किलो यूरिया के लिए लाइन में लगना पड़ता था। शाम को पता चलता था यूरिया से भरी गाडी कही और चली गयी। जिसकी वजह से लोगो को रातभर लाइन में खड़े होकर खाद बीज के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था और फिर सुबह उन्हें 20 किलो यूरिया के बदले लाठिया मिलती थी। लेकिन अब मोदी सरकार में इससे मुक्ति दिलाकर कोई गलत काम किया है क्या ? मंत्री ने कहा की अब नीम कोट यूरिया के लिए कही हंगामा नहीं होता है। आज मोदी सरकार पुरानी सरकारों के बजाये किसानो को उनके उत्पाद का 16 फीसदी राशी ज्यादा दे रही है और सुविधा दे रही है। देश के आजादी के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानो के लिए पेंशन की बात सोचा है। यह अब तक किसी ने नहीं किया। श्रम संसाधन मंत्री ने कहा की आज से भाजपा के सिपाही अपने काम में लग जाये। क्योकि यहाँ बहुत जल्द 2021 में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और बैकुंठपुर में कमल ही खिलने वाला है। दरअसल वे राजद के विधायक प्रेम शंकर यादव के ऊपर कटाक्ष कर रहे थे।
बता दे की राजद के विधायक प्रेमशंकर यादव पर चुनाव नामांकन के दौरान कई बैंक के खाते की जानकारी छुपाने और अपराधिक मामले छुपाने को लेकर आरोप लगते रहे है। वही किसान सम्मेलन के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी अपने विधायक मद से मंगाए गए दो एम्बुलेंस को जनता के बीच सौपा और इसका शुभारम्भ मंत्री जीवेश कुमार ने किया।