गोपालगंज में थावे स्टेशन के सेमरा रेलवे ढाला को खुलवाने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज में रेलवे ढाला बंद करने से नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने जहा जमकर प्रदर्शन किया. वही अमानपरिवर्तन के बाद बंद किये गए सेमरा ढाला को दोबारा खुलवाने की मांग को लेकर नारेबाजी की गयी. थावे के सेमरा गावं के समीप आज रविवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की.
जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के थावे गोरखपुर रेलखंड में सेमरा गाँव के समीप रेलवे क्रासिंग था. इस रूट पर जब अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हुआ. उसके बाद से इस मानव रहित रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया. इस रेलवे ढाला को बंद किये जाने से थावे के सेमरा , इन्दारवा , पखोपाली इन तीनो गांवो का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. जिसकी वजह से लोगो को कई किलोमीटर की दुरी तय कर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा. लेकिन इसपर कोई कारवाई नहीं की गयी. जिसको लेकर सेमरा गाँव के शम्भू प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने रेल ट्रैक पर खड़ा होकर नारेबाजी की और ढाला खोलने की मांग की. थावे जीआरपी और आरपीएफ के आश्वासन के बाद लोगो का हंगामा शांत हुआ.