गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने दो गाडी समेत 220 बोतल शराब किया जब्त, पांच धंधेबाज गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बाद से शराब तस्कर दूसरे राज्यों से शराब को बिहार में लाकर बेचने के लिए आमादा है। तो वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस ने भी शराब तस्करों के विरुद्ध कमर कस ली है। पुलिस आय दिन अलग-अलग जगहों से शराब समेत शराब तस्करो को गिरफ़्तार कर रही है। इसी कड़ी में गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के करमैनी रेलवे ढाला के समीप से दो गाडी समेत 220 बोतल शराब जब्त किया है साथ ही पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है की कुचायकोट पुलिस को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर नेशनल हाईवे 28 पर करमैनी रेलवे ढाला के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। वाहन जांच के क्रम में शक के आधार पर एक दिल्ली नम्बर गाडी को जब तलाशी ली गयी तब गाडी से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 750 ml का 105 बोतल शराब बरामद हुआ। पुलिस ने गाडी समेत शराब को जब्त करते हुए दिल्ली निवासी दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वाहन जांच के क्रम में एक गोपालगंज नम्बर स्कार्पिओ से तलाशी के दौरान 180 ml के 115 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने स्कार्पिओ समेत शराब को जब्त करते हुए स्कार्पिओ सवार तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।