गोपालगंज में शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण, महिला समेत 3 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाने के एक गांव से शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण कर लिया गया। इस मामले में किशोरी की मां ने थाने में एक महिला समेत तीन लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथामिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार की सुबह शौच के लिए किशोरी निकली थी। इस दौरान पूर्व से घात लगाए कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। दर्ज प्राथमिकी में उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव निवासी बाबूद्दीन अंसारी के पुत्र अफसर अली अंसारी, फुलवरिया थाने के पैकौली नारायण गांव निवासी अब्दुल्लाह अंसारी की पत्नी व इसी गांव के नथनी अंसारी के पुत्र समशूल हक अंसारी उर्फ गरमीट को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।