गोपालगंज उत्पाद विभाग ने ट्रक समेत भारी मात्रा में शराब किया जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक ट्रक से हरियाणा से सिल्लीगुड़ी ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को जब्त किया। साथ ही साथ ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक हरियाणा के रोहतक जिले के जितेन्द्र सिंह बताया जा रहा है।
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि मंगलवार को यूपी बिहार की सीमा पर टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान यूपी की ओर से एक शराब की बड़ी खेप ट्रक से आने की जानकारी मिली। इसके बाद टीम को अलर्ट कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है। वाहन जांच के दौरान शक के आधार पर एक ट्रक को जांच करने के लिए रोका गया। ट्रक की जब जांच की गई तो प्याज बोरे से छुपा कर शराब का कार्टन रखा मिला। शराब मिलने के बाद टीम ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए ट्रक चालक से पूछताछ की गई। पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर सिल्लीगुड़ी जा रहा था। चालक ने पुलिस को यह भी बताया कि बार्डर से पहले ही मुख्य धंधेबाज ट्रक से उतर गए थे। वहीं चालक से ट्रक के पीछे आने की बात कह मुख्य धंधेबाज चालक को वाहन लेकर आगे चलने की बात कही थी।