गोपालगंज: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुरे जिले में चल रहा जांच अभियान, लाखो रूपये हुए जब्त
गोपालगंज: विधानसभा चुनाव के दौरान गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए अब पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई है। एक तरफ पुलिस असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मुख्य सड़कों सहित हाईवे पर वाहन जांच अभियान और तेज कर दिया है।
इसी क्रम में विधानसभा चुनाव को लेकर गठित एफएसटी टीम समेत प्रभारी भोरे सीओ जितेंद्र कुमार सिंह तथा भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह भोरे- भिगारी मुख्य पथ पर रविवार की रात वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रही एक लग्जरी कार की तलाशी लेने पर उसमें से 2.89 रुपये बरामद किया। कार चला रहे व्यक्ति ने रुपये के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिस पर रुपये को जब्त कर लिया गया।
वहीं कुचायकोट स्थानीय थाने के एनएच 28 पर बलथरी चेकपोस्ट के पास सीओ उज्जवल कुमार चौबे के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के अवर निरीक्षक अनिल कुमार व अर्द्धसैनिक बल के जवान वाहनों की जांच कर रहे थे। तीन अलग-अलग गाड़ियों से तीन लोगों से एक लाख तिरानवे हजार चार सौ रुपए बरामद किए गए। एक गाडी से 77 हजार 900 रुपए, एक गाड़ी से 82 हजार 500 रुपए और तीसरी गाडी से 53 हजार रुपए बरामद किए गए।
दूसरी तरह थावे थाना क्षेत्र के गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर थानाध्यक्ष व सीओ के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान बाइक से बैग में लेकर जा रहे 5 लाख रूपये को असंतुष्ट जवाब नहीं देने पर जब्त कर लिया गया।