गोपालगंज: आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी हुई तेज, पूर्व मंत्री समेत 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
गोपालगंज के 6 विधानसभा में होने वाले चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन के चौथे दिन सोमवार को 100-बरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर राम प्रवेश राय, निर्दलीय सुनील कुमार यादव, रूदल राय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं 104 हथुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र राम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बाकी बचे विधानसभा में उमीदवार अपने अपने कागजात तैयार करने में जुटे हुए है। अभी तक सभी विधानसभा में मिलाकर 48 से अधिक अभ्यर्थियों ने कार्यालय से एनआर कटाया है।
सोमवार को नामांकन के चौथे दिन सुबह से ही कड़ी चौकसी बरती गई। नामांकन का समय प्रारंभ होने के बाद सुरक्षा को तैनात कर्मी व दंडाधिकारी निर्धारित स्थानों पर तैनात कर दिए गए। इस बीच सोमवार को 104 हथुआ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय एकता दल के प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र राम ने हथुआ में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं जिला मुख्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष बरौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। बरौली विस क्षेत्र से ही निर्दलीय रुदल महतो तथा सुनील कुमार यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया।