गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान मीरगंज पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के मीरगंज पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब वाहन जांच के दौरान लोडेड देसी कट्टा के साथ दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों युवको की पहचान सीवान के सराय थाना के उखहीं नवका टोला गांव का निवासी सोहेल अली और हसुआ गांव निवासी अभिषेक कुमार के तौर पर हुई हैं। पुलिस दोनों युवको से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है की मीरगंज पुलिस थाना क्षेत्र के छाप मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक सीवान की तरफ से मीरगंज जा रहे थे। जांच टीम ने बाइक रोकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों युवक वहां से भागने लगे। पुलिस ने भी तुरंत उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों युवक की तलाशी ली गई तब उनके पास से लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने हथियार समेत बाइक को जब्त कर ली। गिरफ्तार किए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।