गोपालगंज: 50 लाख रंगदारी मांगने के मामले में कुख्यात मुन्ना मिश्र सहित 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज: आज पूरा समाज कोरोना काल के दौर से गुजर रहा है। वहीं जिले में हत्या एवं चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। जिससे प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। इसी क्रम में कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार में एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पीड़ित व्यक्ति ने कुख्यात मुन्ना मिश्र सहित 6 लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार निवासी तीर्थराज सिंह का पुत्र राजेन्द्र सिंह अपने एवं अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाते हुए थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाए हैं कि कुछ दिनों से फोन के द्वारा 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही है। साथ ही रंगदारी नहीं देने के एवज में मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं पीड़ित ने थाना क्षेत्र के पानन महुअवा निवासी मुन्ना मिश्र, जमुनहा बाजार निवासी मुन्ना जायसवाल, बभनी निवासी धनंजय पांडेय, बगहवा निवासी कंचन भगत, सिधरिया निवासी इसराफिल देवान एवं भठवा निवासी हरकेश मिश्र के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं पुलिस राजेंद्र सिंह के दिए आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।