गोपालगंज में साइबर क्राइम के बड़े गैंग का खुलासा, 52 एटीएम कार्ड एवं नगदी समेत चार गिरफ्तार
गोपालगंज में साइबर क्राइम के क्षेत्र में आतंक मचाने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा नगर थाना पुलिस ने किया है. चार साइबर अपराधियों को नगर थाना पुलिस ने यादोपुर चौक से गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों के पास से एक स्कोर्पियो गाड़ी, एक हीरो ग्लैमर, 52 एटीएम कार्ड और 30 हजार नगद रुपया बरामद किया गया है.
नगर थाना की पुलिस ने इसका खुलासा करतें हुए बताया कि इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रवि कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी करते हुए शहर के यादोपुर चौक से एक स्कोर्पियों गाड़ी से मांझा गढ़ थाना के कर्ण पूरा गांव निवासी आजाद आलम, उचकागांव थाना के नौतन हरैया गांव के शमी अख्तर जबकि पश्चिम चंपारण के मझवलिया गांव के जौकटीया गांव निवासी संतोष कुमार यादव और रवि भूषण कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वही गैंग का मुख्य सरगना मांझा गढ़ थाना का शहीद आलम अपना ग्लेमर बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पकडे गई इस गैंग के निशानदेही पर और भी साइबर अपराधियों को निशाने पर ले रखा है. पुलिस ने बताया की आजाद आलम के पास से 6 हजार नगद तथा आठ एटीएम कार्ड, शमी अख्तर के पास से 12 हजार नगद और 17 एटीएम कार्ड, संतोष कुमार यादव के पास से सात हजार रुपया नगद और 15 एटीएम कार्ड जबकि रवि भूषण यादव के पास से पांच हजार नगद तथा 11 एटीएम बरामद किया गया.